अफजलगढ़/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशो को गिरफ्तार कर लूट व चोरी की कई घटनाओ का किया खुलासा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 04, 2025

अफजलगढ़/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशो को गिरफ्तार कर लूट व चोरी की कई घटनाओ का किया खुलासा

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अफजलगढ़ पुलिस ने कल मंगलवार की रात लूट व चोरी की कई घटनाओ मे शामिल रहे 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुठभेड़  दौरान घायल हुए दोनो अभियुक्तो व मौके से भाग रहे उनके एक अन्य साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो का एक अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने मे सफल रहा। पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश मे जुटी हुई है। 


पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट मे बताया गया कि कल मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूतपुरी -ठाकुरद्वारा मार्ग पर एक बाइक पर सवार 4 बदमाश आ रहे है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत ही वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान रूकने का इशारा किये जाने पर बाइक सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे दो बदमाश पैर मे गोली लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने घायल हुए दोनो बदमाशो व मौके इस फरार हो रहे इनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इनका चौथा साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे घायल अभियुक्तो ने अपने  नाम खुर्शीद पुत्र फ़िदा हुसैन, शादाब पुत्र सुलेमान व तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम इस्तखार पुत्र बुद्धा, निवासी ग्राम हरथला, थाना क्षेत्र असमौली, जिला संभल बताये।


पुलिस द्वारा गहनता से की गयी पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि इनमे से दो चोरी के मामलो मे मुरादाबाद जेल मे बंद थे और वही इनकी मुलाकात हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद इन्होने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रो मे चोरी व लूट की घटनाओ को अंजाम देना शुरू कर दिया था। अभियुक्तो ने बताया कि इन्होने अपने फरार हुए साथी के साथ मिलकर जिला बिजनौर, मुरादाबाद व उधम सिंह नगर के अफजलगढ़, ठाकुरद्वारा, जसपुर व आईटीआई थाना क्षेत्रो मे चोरी, लूट व नकबजनी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। ये सभी इस्तखार की बाइक सीटी 100 द्वारा वारदात को अंजाम देने जाते थे और बाइक दूर खड़ी कर देते थे। घटना  के समय ये नंगे पैर घर मे घुसते थे तथा पूरी सावधानी रखते थे।


अभियुक्तो ने अपने फरार हुए साथी के साथ गत 30 दिसंबर को थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम दलपत मे घर मे घुसकर चोरी करना, दिनांक 6 जनवरी को जिला उधम सिंह नगर के थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया मे लूट की घटना को अंजाम देना, दिनांक 20 व 21 जनवरी के दौरान की रात जसपुर थाना क्षेत्र के मौहल्ला नई बस्ती स्थित घर मे घुसकर चोरी करना तथा इसी रात इसी मौहल्ले से एक बाइक चोरी किया जाना स्वीकार किया। इसके साथ ही अभियुक्तो ने पिछले 2 माह मे जिला मुरादाबाद, उधम सिंह नगर व जसपुर मे 4 अन्य लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। अभियुक्तो ने करीब 20 दिन पूर्व अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव मणियवाला गढ़ी, मनोहरवाली व हरपुर मे भी घर मे घुसकर तमंचे से डरा धमकाकर लूट को घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। इन सभी घटनाओ के सम्बन्ध में थाना अफजलगढ़ पर मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तो ने बताया कि गिरफ्तार किये जाने के दौरान वे लूट की घटना को अंजाम देने तथा पहले से लूटे व चोरी किये गए सामान को हटाने हेतु निकले थे।


पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 1 मिस कारतूस  4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 डंडा व घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी व लूट की घटनाओ से सम्बंधित 8 हजार रुपए नकद, चोरी की गयी बाइक व बड़ी मात्रा मे सोने व चांदी के जेवर बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओ ने दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अफजलगढ़ सुमित राठी, प्रभारी स्वाट सचिन मलिक व उनकी टीम, उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रवीण कुमार, हरवीर सिंह, यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रवि मलिक, प्रशांत, विपिन मान, पीयूष खोखर, कांस्टेबल शैलेन्द्र कांत, आकाश कुमार, राकेश शर्मा के अतिरिक्त थाना रेहड़ से हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम व पुलिस लाइन बिजनौर से कांस्टेबल जाबिर खान शामिल रहे।

counter
अभी तक पाठक संख्या