नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 04, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने आज मंगलवार को युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व पीड़िता के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि उक्त मामले मे थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने आज मंगलवार को थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि प्रमोद कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी ग्राम खंडसाल ने उसे प्रेम जाल मे फंसाकर शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया है। इसके साथ ही विनीत कुमार पुत्र नरेश कुमार, सविता देवी पत्नी नरेश कुमार, वर्षा व ज्योति पुत्रीगण नरेश कुमार तथा स्वयं नरेश कुमार पुत्र नामालूम ने इस बारे मे शिकायत करने पर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। 


पुलिस द्वारा की गयी जांच के बाद उक्त मामले मे मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम शेष अभियुक्तो की तलाश मे जुटी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सुभाष तोमर, कांस्टेबल विकास कुमार व नवीन शामिल रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या