उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीन एटीएम प्वाइंट से 68 लाख रूपये की नकदी चोरी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इनमे से एक एटीएम प्वाइंट आर्मी सब एरिया हेड क्वार्टर, दूसरा सदर बाजार व तीसरा लोहियानगर क्षेत्र मे स्थित है। इस मामले मे एटीएम मे नकदी भरने वाली कम्पनी के एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि मेरठ कैंट क्षेत्र में आर्मी सब एरिया हेड क्वार्टर परिसर में सेवानिवृत्त सैनिक सेवा केंद्र एवं ई-कॉर्नर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। कल शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एटीएम में नकदी भरने वाली कंपनी हिताची के कर्मचारी मशीन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। कर्मचारियो ने पुलिस को सूचना दी कि एटीएम से 21 लाख की नकदी गुम है। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 2 से 3 लाख रुपये एटीएम से निकाले जाते है। गत 17 फरवरी को एटीएम में 23 लाख रुपये भरे गए थे परन्तु आज एटीएम मे कोई भी नकदी नहीं है। पूछताछ के दौरान पता चला कि पहले सिक्योर वैल्यू कंपनी के पास एटीएम में कैश डालने का काम था। हाल ही में यह काम हिताची कंपनी को दे दिया गया था। सिक्योर वैल्यू कंपनी का वेतन को लेकर उसके कर्मचारियों के साथ विवाद चल रहा था। उसके कर्मचारियों के पास भी एटीएम का पासवर्ड था।
उक्त मामले मे कल शनिवार की देर रात हिताची कंपनी के रूट लीडर महक सिंह ने सिक्योर वन कंपनी के एटीएम कस्टोडियन सुधांशु शर्मा के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि सदर बाजार क्षेत्र के 2 और लोहियानगर क्षेत्र के 1 एटीएम से कुल 68 लाख रुपये चोरी किए गए हैं। सीओ कैंट सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |