नहटौर/जिला बिजनौर - हर्षोल्लास व भक्तिमय भाव के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, हवन पूजन कर किया गया भंडारों का आयोजन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 12, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - हर्षोल्लास व भक्तिमय भाव के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, हवन पूजन कर किया गया भंडारों का आयोजन

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर मे हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ भक्तिमय वातावरण मे मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी मंदिरो ने सुबह से ही भक्तो की भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर जनपद में नहटौर नगर के मंदिरो मे भी विधिवत पूजा अर्चना, हवन व भंडारे का आयोजन किया गया।

इसी क्रम मे नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित प्राचीन शिव मंदिर मे भी आज शनिवार की सुबह हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह हुए हवन पूजन को पंडित गणेश जी द्वारा विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के  साथ संपन्न कराया गया। हवन पूजन मे मुख्य यजमान उमेश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी रानी शर्मा रही। देर तक चले हवन मे मंदिर में उपस्थित रहे मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो व अन्य भक्तो ने आहुति देकर विश्व शांति की कामना की।

हवन पूजन के बाद मंदिर प्रांगण मे भंडारे का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले भंडारे मे क्षेत्रवासियो व अन्य भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोलू शर्मा, खुशी शर्मा, अरविंद, पुष्पेंद्र, आशु कौशिक, एडवोकेट सौरभ मुनि, रजत कौशिक, लवली त्यागी, संजय शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नीरज भारद्वाज, लवी, मनी, शनि, नक्षत्र कौशिक, अभिषेक कौशिक, प्रशांत वर्मा, डॉ राधेश्याम शर्मा, अतुल भटनागर, प्रकाश चंद्र शर्मा, प्रवेश अग्रवाल, राकेश दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में सभी का सहयोग रहा। इसके साथ ही नगर के प्राचीन चामुंडा मंदिर मे भी देर शाम हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ व भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान नगर के विख्यात चिकित्सक शशांक गौतम, राहुल चौधरी, कमल राठी, राकेश अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे.

हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के हाथी वाला मंदिर मे भी हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया. यहॉं हुए हवन पूजन मे मुख्य यजमान के रूप मे रितेश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी, कपिल शर्मा व उनकी धर्मपत्नी, कमल राठी व उनकी धर्मपत्नी, संजय कुमार शर्मा, सुनील चौधरी, अशोक चंद्रा, अंकुश अग्रवाल (बाबा), बालेश अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय शर्मा (मुनीम जी), सुमित वर्मा, मोहित शर्मा, सुधीर अग्रवाल, अनिल शर्मा डिश वाले, विनील वर्मा, शिवम कौशिक आदि उपस्थित रहे.
web counter free
अभी तक पाठक संख्या