कल शुक्रवार की देर रात गौकशी की फ़िराक मे घूम रहे बदमाशों के साथ डिडौली पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर एक बदमाश व प्रभारी निरीक्षक घायल हो गए। पुलिस ने घायल हुए बदमाश व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। घायल हुए बदमाश व प्रभारी निरीक्षक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कल शुक्रवार की रात हाईवे पर गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक डिडौली हरीशवर्धन सिंह को सूचना मिली कि जिला सम्भल के दो बदमाश क्षेत्र मे घूम रहे है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है। एसओजी व सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। एसओजी प्रभारी विकास सहरावत व सर्विलांस प्रभारी विजेंद्र मलिक भी मौके पर आ पहुंचे। इसी दौरान पुलिस टीम ने हाईवे से हटव्वा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार 2 युवको को जाता देखा। पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर बाइक सवारो ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशो द्वारा चलाई गयी ये गोली प्रभारी निरीक्षक डिडौली हरीशवर्धन सिंह की कलाई मे आ लगी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग मे एक गोली बाइक सवार बदमाश के पैर मे जा लगी। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर घायल हुए बदमाश व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए प्रभारी निरीक्षक व बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे घायल हुए बदमाश ने अपना नाम शानू कुरैशी, निवासी सिरसी, थाना नखासा, जिला संभल व दूसरे ने अपना नाम तंजीम निवासी गाँव ओवरी, थाना क्षेत्र असमोली, जिला संभल बताया। बदमाशों के कब्जे से बिना पंजीकरण की एक बाइक, 2 तमंचे व गौवध के उपकरण बरामद किये है। बदमाशो ने बताया कि वे आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओ का वध करते है और इसी फ़िराक मे घूम रहे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शानू कुरैशी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ जिला अमरोहा, संभल व मुरादाबाद मे लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व गौकशी के 15 मुकदमे दर्ज है। दूसरे बदमाश तंजीम पर भी 6 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |