मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - छेड़छाड़ के मामले से नाम हटाने के बदले 50 हजार रूपये की मांग करने वाले 2 दरोगाओ को एसएसपी ने किया निलंबित, दिए विभागीय जाँच के आदेश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 13, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - छेड़छाड़ के मामले से नाम हटाने के बदले 50 हजार रूपये की मांग करने वाले 2 दरोगाओ को एसएसपी ने किया निलंबित, दिए विभागीय जाँच के आदेश

www.newsindia17.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने रिश्वत की मांग करने के आरोप मे चौकी प्रभारी समेत 2 उप निरीक्षको को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि दोनो उप निरीक्षको ने छेड़छाड़ के एक मामले से नाम हटाने के लिए 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की मांग करने के साथ ही दरोगाओ ने आरोपी को बेगुनाह साबित करने वाले डिजिटल साक्ष्य भी मिटा दिए थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने गत 17 फरवरी को योगेश, उसके गौरव सिंह व सौरभ पुत्रगण हरि सिंह, निवासी ग्राम लालापुर पीपलसाना के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उक्त तीनो ने गत 15 फरवरी को शिकायतकर्ता के साथ मारपीट और परिवार की महिलाओ से छेड़खानी की थी। मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच का कार्यभार सुरजन नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार व प्रशिक्षु उप निरीक्षक मयंक प्रताप सिंह को सौंपा गया था। चौकी प्रभारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।


इसी दौरान आरोपी युवको के पिता हरि सिंह ने एसएसपी सतपाल अंतिल को एक प्रार्थना पत्र दिया। इस पत्र मे बताया गया था कि मामले की जांच कर रहे उक्त चौकी प्रभारी और प्रशिक्षु उप निरीक्षक ने मुकदमे से उसके पुत्रो का नाम हटाने के बदले 50 हजार रूपये की मांग की गयी है। इस प्रार्थना पत्र मे बताया गया था कि जांच कर रहे दरोगाओ ने घटनास्थल की एक वीडियो भी डिलीट कर दी है। इस वीडियो मे तीनो आरोपी कोई छेड़छाड़ करते नही दिख रहे थे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार से मामले की जांच कराई थी। जांच मे आरोप सही पाए जाने के बाद कल शनिवार की शाम एसएसपी ने दोनो दरोगाओ को निलंबित कर दिया है। दोनो दरोगाओ के खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश भी दिए गए है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या