सम्भल/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री, मौके से नामचीन कम्पनियो के डिब्बे व रैपर किये बरामद, दो गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 18, 2025

सम्भल/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री, मौके से नामचीन कम्पनियो के डिब्बे व रैपर किये बरामद, दो गिरफ्तार

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर नकली इंजन ऑयल बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपी अपने नेटवर्क के माध्यम से इस नकली उत्पाद को विभिन्न जिलो में बेचते रहे और मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।


आज शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता मे उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि नामचीन कम्पनी के डिब्बो मे नकली मोबिल ऑयल भरकर बेचने के मामले मे कम्पनी के अधिकारियो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किये गए थे।मैसर्स कैस्टोल कंपनी की ओर से नामित ऑपरेशन मैनेजर सतीश चंद्र निवासी सी-31 कन्शलटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली 1/6 कालका जी एक्सटेन्टन नई दिल्ली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि मोहल्ला बंबा रोड स्थित के मकान मे आशीष वार्ष्णेय नाम का व्यक्ति  कैस्ट्रोल कंपनी का नकली लेबिल लगाकर नकली माल तैयार कर बोतलों में भरकर जालसाजी करते हुए कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर रहा है। दूसरी तहरीर हीरो मोटर कार्प लिमिटेड के अधिवक्ता कुनाल खन्ना निवासी नई दिल्ली की ओर से दी गई थी। इसमें बताया गया था कि बंबा रोड स्थित मकान में आशीष वार्ष्णेय अपने साथी के साथ मिलकर हीरो कंपनी के रेपर का प्रयोग कर नकली बाइक इंजन ऑयल बनाकर क्षेत्र में सप्लाई कर रहा है। इससे ग्राहक भ्रमित हो रहा है और कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है।


कोतवाली बहजोई व बनियाठेर पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए गोदाम से दो गाड़ियों में अलग-अलग कंपनी व कैस्ट्रोल कंपनी के डिब्बे भरे हुए पकड़े थे। इसके साथ ही गोदाम में भरने व पैक करने की मशीन समेत नकली तेल से भरे व खाली ड्रम भी बरामद हुए थे। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आशीष वार्ष्णेय व उसके साथी प्रतीक गुप्ता ने बताया कि  वे इस्तेमाल किया हुआ मोबिल ऑयल खरीदकर इसमे विस्कोसिटी एजेंट, केमिकल और रंग मिलाकर नकली प्रोडक्ट तैयार करते थे। तैयार किये गए इस नकली उत्पाद को वे बड़ी कंपनियों के नाम पर पैक कर बाजार में बेचते थे।आशीष वार्ष्णेय के पास केवल आपसन कंपनी का ऑयल बनाने का लाइसेंस था। लेकिन वह इसकी आड़ में बजाज, हीरो, कैस्ट्रोल, बूडोल, सुपर एक्टिव, किसान शक्ति, बीको, मैक्स, बोस, स्पीड पावर और एमरान जैसी कंपनियों के नाम पर नकली तेल बना रहा था।


एसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली से स्टीकर और पैकिंग मटेरियल मंगवाते थे। आरोपी नकली प्रोडक्ट्स को असली के दाम पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे थे। प्रतीक गुप्ता ने स्वीकार किया कि उसके पास किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं था। वह सीधे तौर पर अवैध धंधा कर रहा था। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा एवं सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

counter
अभी तक पाठक संख्या