शुक्रवार, मई 16, 2025
Home
Distt. Bareilly News
आँवला/जिला बरेली - शराबी पति ने पार की वहशीपन की हद, जान से मारने के इरादे से पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, मुकदमा दर्ज
आँवला/जिला बरेली - शराबी पति ने पार की वहशीपन की हद, जान से मारने के इरादे से पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, मुकदमा दर्ज
जिला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र से एक पति द्वारा अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटका दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पहुंचे पड़ोसियों ने किसी प्रकार उसे बचाया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला बदायूँ के वजीरगंज क्षेत्र के गाँव बनियाठेर निवासी रघुनाथ सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उसकी बहन डोली की शादी 12 वर्ष पूर्व नितिन सिंह निवासी मोहल्ला लठेता, आंवला के साथ हुई थी। आरोप है कि नितिन सिंह आयु 35 वर्ष शराब पीने का आदि है और आये दिन डोली आयु 32 वर्ष के साथ मारपीट करता रहता है। नितिन सिंह ने घटना की रात भी शराब के नशे में डोली के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की नीयत से छत से उल्टा लटका दिया और फिर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। नितिन को ऐसा करते देख व शोर शराबा सुन मौके पर पहुँचे पड़ोसियो ने किसी प्रकार डोली को बचाया। मौके पर मौजूद रहे किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने महिला के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार आरोपी पति नितिन सिंह उसके भाई अमित अमित की पत्नी व माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
5/16/2025 09:52:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News