गत रात्रि चांदपुर कस्बा स्थित एक घर में चोरी के इरादे से घुसा चोर युवती के गले पर धारदार हथियार से वारकर फरार हो गया। इस मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि चांदपुर के मोहल्ला शाहचंदन निवासी नासिर अपनी पत्नी और साढू की पुत्री मुस्कान घर मे सोये हुए थे। देर रात लगभग 3 बजे एक अज्ञात युवक चोरी के इरादे से छत के रास्ते उनके घर मे घुस आया। इसी दौरान पानी पीने के लिए उठी मुस्कान ने उस युवक को देख लिया और शोर मचा दिया। शोर मचने पर युवक ने मुस्कान की चोटी पकड़ी और उसके गले पर धारदार हथियार से वारकर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक घर का मेन गेट खोलकर फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल मुस्कान को उपचार हेतु सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नासिर ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मे एक युवक को नासिर के घर से भागते हुए देखा है। युवक मोहल्ले का ही निवासी बताया गया है। बताया गया कि युवक कश्मीर में रहता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

