ऑपरेशन सिंदूर पर PM Modi ने दिया पहला बड़ा बयान, कहा-ये तो होना ही था... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 07, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर PM Modi ने दिया पहला बड़ा बयान, कहा-ये तो होना ही था...

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का भारतीय सेनाओं ने करारा जवाब दिया है। आज तडक़े भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इससे पाकिस्तान द्वारा पाले गए बड़ी संख्या में आतकी ढेर हो गए हैं।

भारतीय सेनाओं के इस कदम की देशभर में प्रशंसा हो रही है। इसी बीच भारतीय सेनाओं द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद पीएम मोदी ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट मंत्रियों को जानकारी देते हुए सेना की तारीफ की।

खबरों के अनुसार, कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने इस संबंध में बोल दिया कि यह देश के लिए गर्व का पल है। देश के इस सफल ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने भारतीय पीएम मोदी को बधाई दी। खबरों के अनुसार, सेनाओं के इस कदम के बाद पीएम मोदी ने बोल दिया कि ये तो होना ही था, पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें हमारी सेना पर गर्व है।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें