![]() |
| मृतक शिवम की फाइल फोटो व पोस्टमार्टम हॉउस पर मौजूद बदहवास पिता राजेंद्र |
जिला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 22 वर्षीय युवक ने मफलर से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मफलर का इस्तेमाल युवक ने आत्महत्या के लिए किया वह दो दिन पहले उसके पिता ने उसे ठंड से बचने के लिए दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानपुरी निवासी राजेंद्र के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अमन मंदबुद्धि है, जबकि छोटा बेटा शिवम आयु 22 वर्ष सूरजकुंड स्थित 'तीर्थ स्पोर्ट्स फैक्ट्री' में काम करता था। परिजनों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए पिता राजेंद्र ने शिवम को मफलर पहनने को दिया था। बताया जा रहा है कि शिवम ने उस समय कहा था कि “अब यह मफलर मेरे साथ ही जाएगा।” उस समय परिवार के किसी भी सदस्य को इस बात के पीछे छिपे गहरे तनाव या गंभीरता का अंदाजा नहीं था।
कल मंगलवार की शाम शिवम ने उसी मफलर को पंखे से बांधकर फंदा बनाया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर तक हलचल न होने पर कमरे में पहुंचे पिता ने शिवम को फांसी के फंदे से लटका देखा। ये नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आज बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर अपने बेटे के शव का इंतजार करते हुए बुजुर्ग पिता बदहवास हालत में नजर आए। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या युवक किसी मानसिक तनाव या अन्य किसी घरेलू विवाद से जूझ रहा था।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
