गत दिनो चाँदपुर निवासी एक युवक द्वारा हिन्दू युवतियो को प्रेमजाल में फँसाकर और उनका धर्मांतरण कराने के बाद बेचे जाने का मामला प्रकाश मे आने के बाद हिन्दू संगठनो मे आक्रोश व्याप्त है। इस मामले के प्रकाश मे आने के बाद से तमाम हिन्दू संगठन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे है।
इसी क्रम मे आज मंगलवार को राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ (पंजीकृत) ने भी राज्य मंत्री स्वत्रन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को एक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन मे कहा गया है कि चांदपुर लव जिहाद का मामला जो मीडिया एंव सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रखा है, इस प्रकरण में लव जिहाद के गिरोह ने जिले में एक जाल-सा फैला रखा है। जिसके अनेक मामले हाल ही में अत्यधिक सामने आ रहे है। इस मामले में चांदपुर का प्रकरण शासन, प्रशासन व आम जनता सभी के संज्ञान में है। माननीय से हमारी अपील है कि इसकी जांच सही दिशा में हो। चांदपुर प्रकरण के मुख्य आरोपी आरिफ के पास एक विदेशी पिस्टल का होना शहर की हिन्दू लड़कियों को डराना व एक ब्राहम्ण लड़की का झूठा फर्जी आधार कार्ड जिया आरिफ के नाम से बनवाना तथा इसी के साथ साथ विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना बहुत ही भयावह है। इसी के साथ-साथ आरोपी के मोबाईल में 700 से 750 हिन्दू लड़कियों के फोटो एंव नम्बर होना यह सब भी जांच का विषय है। इनकी सही जांच होकर सत्यता के आधार पर जांच होनी आवश्यक है। उक्त आरोपी को अभी तक पुलिस द्वारा रिमाण्ड पर भी नहीं लिया गया है। उसका भाई आफाक जो कि एक तथाकथित पत्रकार है, पुलिस की दलाली करता है और अक्सर चांदपुर थाने में ही बैठा रहता है। समाज के लोगो को यह डर है कि उसका भाई आफाक अपनी दलाली का फायदा उठाते हुए इस प्रकरण में अपने भाई आरिफ की मदद कर रहा है। उसकी भी जांच होनी आवश्यक है। यह प्रकरण लव जिहाद के साथ जुड़ा हुआ है जो हमारी भोली भाली हिन्दू बच्चियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराकर विदेश ले जाने से जुड़ा हुआ है, यह सब एक गहरी साजिश के तहत चल रहा है।
जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करे।
राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ (पंजीकृत) ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी आरिफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी बिजनौर को उक्त मामले मे आवश्यक कार्रवाई अविलम्ब किये जाने हेतु निर्देशित किया है। ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से एडवोकेट विभोर कौशिक, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर, नगर अध्यक्ष बिजनौर पंडित तुषार शर्मा, वरिष्ठ समाज सेविका शोभा शर्मा, मीनम शर्मा, शशि शर्मा, गीता अग्रवाल, गजेंद्र शर्मा, विनीत पंडित, पवन शर्मा, कृष्ण वीर फौजी व चांदपुर से नितिन नारायण वशिष्ठ एवं अन्य ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
 |
अभी तक पाठक संख्या |