जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक गहलोत ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं। ट्रंप अभी तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वो भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं। इस सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार भी उनका नाम लेकर अपना बयान नहीं दे सके हैं।
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ साथ आ चुके हैं। हमारी सेनाओं ने मजबूती से उनको मुंहतोड़ जवाब दिया परन्तु राजनैतिक एवं राजनयिक मोर्चे पर भारत अकेला पड़ गया। यह मोदीजी की असफलता है।
नौकरी देने में मोदीजी पूरी तरह विफल
अशोक गहलोत ने इस संबंध में कहा कि मोदीजी संसद में भी स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातें घुमाते दिखे। उनकी सरकार देशहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस तक नहीं कर पा रही है। नौकरी देने में मोदीजी पूरी तरह विफल हुए हैं। बेरोजगारी से युवाओं में हाहाकार मचा हुआ है। 56 इंच के सीने का दावा करने वाले नरेन्द्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें