Rajasthan: अब मूर्त रूप लेने वाला है ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, सीएम भजनलाल ने उठा लिया है बड़ा कदम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 07, 2025

Rajasthan: अब मूर्त रूप लेने वाला है ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, सीएम भजनलाल ने उठा लिया है बड़ा कदम

जयपुर। जल्द ही प्रदेश के पाली,जालोर, सिरोही बाड़मेर जिलों में पेयजल समस्या का स्थाई निदान होगा। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया है।

प्रदेश के इन जिलों की पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए माही डैम को जवाई बांध से जोडऩे वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुमेरपुर विधायक तथा पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के साथ एक अहम बैठक की।

बैठक में 7 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक के बाद जोराराम कुमावत ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने माही एवं सोम नदी के मानसून अवधि का अधिशेष जल, जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों को भरते हुए जवाई बांध तक लाने संबंधी कार्य की बजट वर्ष-2024-25 में घोषणा की थी।

इस बजट घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से विस्तृत चर्चा हुई। इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक तथा तकनीकी स्वीकृति जल संसाधान विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय द्धारा जारी कर दी गई है।

जिले में पेयजल संबंधी समस्या का स्थाई समाधान होगा
जोराराम कुमावत ने बताया कि इस कार्य के लिए अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड सलूंबर ने वाप्कोस लिमिटेड को कार्यादेश भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद वाप्कोस द्वारा इन्सपेक्शन रिपोर्ट जल संसाधन संभाग, उदयपुर को प्रस्तुत करने के बाद विभाग ने उसका अनुमोदन भी कर दिया है।

आपको बता दें कि 7 हजार करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कई जिले में पेयजल संबंधी समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही 16 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें