अब Sachin Pilot ने चुनाव आयोग पर लगा दिया ये गंभीर आरोप, कहा- वोट चोरी जैसे पाप को... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 16, 2025

अब Sachin Pilot ने चुनाव आयोग पर लगा दिया ये गंभीर आरोप, कहा- वोट चोरी जैसे पाप को...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज वोट चोरी और चुनावी प्रक्रिया में कथित गड़बडिय़ों के आरोपों को लेकर राजधानी जयपुर में पैदल मार्च निकाला जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुए पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा और वोट चोरी जैसे पाप को रोकना होगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की भारी कमी होने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बोल दिया कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ मतदाता सूची में गड़बड़ी को सार्वजनिक किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया। इस संबंध में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें