जिला रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र से एक तांत्रिक और उसके तीन साथियो द्वारा माँ बेटी के साथ लगातार 7 वर्षो तक दुष्कर्म करने और संपत्ति बिकवाकर 21 लाख रूपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष केमरी हिमांशु चौहान ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता द्वारा इस मामले की शिकायत गत 22 सितंबर को पुलिस अधीक्षक से की थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि करीब सात साल पहले उसकी बेटी अक्सर बीमार रहती थी। गाँव वालों के कहने पर वह गूजर टोला निवासी तांत्रिक शाहिद के संपर्क में आईं, जो भूत-प्रेत का इलाज करता था। पीड़िता के अनुसार, तांत्रिक शाहिद ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाना शुरू कर दिया और माँ और बेटी दोनों के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। इस घिनौने कृत्य में तांत्रिक का साथी ऊंची चौपाल निवासी फरहत और दो अन्य लोग भी शामिल हो गए।
पीड़िता का आरोप है कि यह भयानक सिलसिला लगातार सात साल तक चलता रहा। इस दौरान आरोपियों ने उन पर दबाव बनाकर उनका घर और जमीन बिकवा दिए और 21 लाख रुपये हड़प लिए। सबसे गंभीर आरोप यह है कि आरोपियों ने बेटी का कई बार गर्भपात भी करवाया। महिला ने बताया कि बदनामी और डर के कारण वह अब तक चुप थी।
शिकायत के आधार पर 4 अक्टूबर को तांत्रिक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी थी। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी तांत्रिक शाहिद और उसके साथी फरहत को गंगापुर कदीम अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस जघन्य मामले की गहनता से विवेचना कर रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

