चाँदपुर/जिला बिजनौर - एक ही पेड़ पर दुपट्टे से बने फंदो के सहारे लटके मिले प्रेमी -प्रेमिका के शव, कही और तय हो चुकी थी युवती की शादी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 30, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - एक ही पेड़ पर दुपट्टे से बने फंदो के सहारे लटके मिले प्रेमी -प्रेमिका के शव, कही और तय हो चुकी थी युवती की शादी

www.newsindia17.com
मृतक अंशु की फाइल फोटो व गमजदा परिजन 

आज रविवार की सुबह चाँदपुर थाना क्षेत्र के गाँव जमालउद्दीनपुर मे प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके मिलने पर हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी युगल ने देर रात किसी समय आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटके शवो को उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस घटना के बाद से गाँव में गम का माहौल बना हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणो ने गांव निवासी अंशु आयु 21 वर्ष पुत्र रवि कुमार और शिवानी आयु 19 वर्ष पुत्र रामवीर के शव गाँव के बाहर एक पेड़ पर लटके देखे। ग्रामीणो के अनुसार दोनो शव अलग अलग डुपट्टो से बने फंदो मे लटके हुए थे। दोनो दुपट्टे शिवानी के बताये जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही चाँदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बताया गया कि अंशु अंशु स्थानीय कॉलेज में स्नातक का छात्र था और साथ ही ऑनलाइन कोचिंग भी ले रहा था। उसके पिता रवि कुमार छोटे किसान हैं और मजदूरी भी करते हैं। अंशु ने उत्तर प्रदेश पुलिस मे उपनिरीक्षक पद के लिए अवैध किया हुआ था और तैयारी मे जुटा था। अंशु का एक बड़ा भाई बाहर शहर में निजी नौकरी करता है, और एक छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। मृतका शिवानी पढ़ाई नहीं कर रही थी और घर के कामों में अपने परिजनों की मदद करती थी। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। शिवानी के पिता और दोनों भाई मजदूरी करते हैं। युवक-युवती एक ही गांव के निवासी और सजातीय थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में गहरा मातम पसरा हुआ है, और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।


पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि युवती शिवानी और अंशु के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि परिजनो ने शिवानी की शादी कही और तय कर दी थी और कल सोमवार को उसकी गोद भराई के रस्म होनी थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते प्रेमी युगल ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या