मंडावर/जिला बिजनौर - गृह कलेश के चलते माँ ने अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ खाया जहर, महिला की मौत, बच्चा गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 09, 2025

मंडावर/जिला बिजनौर - गृह कलेश के चलते माँ ने अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ खाया जहर, महिला की मौत, बच्चा गंभीर

www.newsindia17.com
मृतका की फाइल फोटो व अस्पताल मे भर्ती बच्चा 
आज रविवार की सुबह जिला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला और उसके 7 वर्षीय पुत्र ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। माँ -बेटे की हालत बिगड़ने पर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें  हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला की मौत हो गयी जबकि बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव मोडिया निवासी लक्ष्मी आयु 25 वर्ष पत्नी मोनू ने आज रविवार की सुबह अपने 7 वर्षीय पुत्र वासु के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनो की हालत बिगड़ती देख परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने माँ -बेटे को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान लक्ष्मी की मौत हो गयी जबकि वासु की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस हृदय विदारक घटना के पीछे घरेलू क्लेश की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि लक्ष्मी के पति मोनू ने भी घरेलू क्लेश के चलते गत 8 माह पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी थी। पति के मौत के बाद से लक्ष्मी अपने सास ससुर और तीन बच्चो 2 पुत्र व 1 पुत्री के साथ रह रही थी। परिजन व ग्रामीण इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

मंडावर थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "घरेलू कलह के चलते एक महिला और उसके सात वर्षीय बच्चे ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। दोनों को गंभीर हालत में  हायर सेंटर रेफर किया गया था जहाँ महिला की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की 
जाएगी।
 
counter
अभी तक पाठक संख्या