डिडौली/जिला अमरोहा - शादी को लेकर हुए विवाद मे प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली, गंभीर हालत मे मुरादाबाद रेफर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 08, 2025

डिडौली/जिला अमरोहा - शादी को लेकर हुए विवाद मे प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली, गंभीर हालत मे मुरादाबाद रेफर

www.newsindia17.com
गोली लगने पर घायल हुआ युवक 

जिला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में प्रेम संबंध को लेकर उपजे विवाद में बहन के प्रेमी ने उसके भाई को गोली मार दी। गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार हेतु मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


उक्त घटना कोतवाली क्षेत्र के जोया में हुई। थाना क्षेत्र के गाँव सेंतली मे मुन्नवर अपने परिवार के साथ रहते है। मुनव्वर के परिवार में उनकी पत्नी चंद्रप्रभा, बेटा अरमान सोनू और एक बेटी है। करीब दो साल पहले मुन्नवर की बेटी जयपुर में नीट की तैयारी के दौरान जोया के मोहल्ला टंकी वाला निवासी ताविश रजा से मिली थी। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बन गए।


फिलहाल युवती अपने घर पर रहती है, जबकि ताविश रजा अभी भी नीट की तैयारी कर रहा है। आज शनिवार दोपहर युवती का भाई अरमान सोनू ताविश रजा के घर पहुँचा और उस पर उसकी बहन से निकाह करने या रिश्ता खत्म कर उसका पीछा छोड़ने का दबाव बनाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ताविश रजा ने अरमान सोनू को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। गोली अरमान सोनू के हाथ से पार होते हुए कंधे में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ताविश रजा मौके से फरार हो गया।


फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल अरमान सोनू को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अरमान सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। डिडौली पुलिस ने इस मामले में आरोपी ताविश रजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

counter
अभी तक पाठक संख्या