मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - श्रम विभाग के अधिकारी पर लगा रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप, पीड़ित ने छत पर चढ़कर किया हंगामा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 04, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - श्रम विभाग के अधिकारी पर लगा रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप, पीड़ित ने छत पर चढ़कर किया हंगामा

www.newsindia17.com

आज गुरुवार की दोपहर डिप्टी लेबर कमिश्नर मुरादाबाद के कार्यालय मे उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक युवक तीन मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। छत पर चढ़े इस युवक ने श्रम विभाग के अधिकारियो पर विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया। करीब तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और अधिकारियो द्वारा आश्वासन दिए जाने पर युवक नीचे उतरा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कांठ थाना क्षेत्र के गाँव सिरौली के निवासी लोकेश ने मातृ व शिशु बालिका मदद योजना के तहत अपने दो बच्चो की पढ़ाई व हेपेटाइटिस सी से पीड़ित अपनी पत्नी के उपचार के लिए गंभीर बीमारी हेतु अनुदान योजना मे आवेदन किया था। लोकेश के अनुसार वह पिछले 6 माह से लगातार श्रम विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है मगर अभी तक कोई लाभ नही मिल सका है। लोकेश का कहना है कि श्रम विभाग के अधिकारी जसवंत ने उसका आवेदन आगे बढ़ाने के बदले मिलने वाली रकम का आधा भाग रिश्वत के रूप मे माँगा है। लोकेश का कहना है कि सरकार की ये योजना श्रमिको के कल्याण हेतु है फिर वह अधिकारी को रिश्वत क्यों दे।


युवक के छत पर चढ़कर हंगामा करने की सूचना मिलते ही डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय मे  हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद श्रम विभाग के अधिकारियो ने लोकेश को लिखित मे आश्वासन देकर शांत कराया। इस आश्वासन के मिलने पर लोकेश शांत हुआ और छत से नीचे उतर आया।


लोकेश ने यह भी आरोप लगाया कि केवल वह ही नहीं, बल्कि उसके गांव के अन्य श्रमिकों से भी योजनाओं का लाभ देने के बदले श्रम विभाग के अधिकारियों ने घूस ली है। अब देखना यह है कि डिप्टी लेबर कमिश्नर  द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद विभाग इन गंभीर आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है।

counter
अभी तक पाठक संख्या