आज बुधवार को जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी द्वारा एक बाइक सवार का 6 हजार का चालान काटे जाने पर विवाद हो गया। बाइक सवार ने खुद पर लगे ओवरस्पीड के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए ट्रैफिक पुलिस के सामने विरोध दर्ज कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उक्त घटना आज बुधवार की दोपहर करीब 01 बजे नहटौर - धामपुर मार्ग पर गांगन पुल के पास पुलिस द्वारा की रही वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर निवासी फिरोज आलम अपनी बाइक द्वारा धामपुर जा रहे थे। इस दौरान धामपुर मार्ग पर गांगन पुल के पास ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और ओवरस्पीड और बिना हेलमेट के लिए कुल ₹6000 का चालान काट दिया।
पुलिसकर्मियो द्वारा ओवरस्पीड का चालान किये जाने पर फिरोज आलम ने इसका विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि धामपुर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है और ऐसी सड़क पर तेज गति (ओवरस्पीड) से वाहन चलाना बिल्कुल भी संभव नहीं है। फिरोज आलम ने पुलिसकर्मियों पर यह गंभीर आरोप भी लगाया कि उनके पास गति मापने वाला कोई यंत्र (स्पीड गन) मौजूद नहीं था। उन्होंने चालान को मनमाना बताते हुए मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
थानाध्यक्ष नहटौर धीरज नागर में बताया कि इस मामले से जुड़ी शिकायत मिली है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि बाइक सवार फिरोज आलम की शिकायत के आधार पर मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

