बिजनौर/उत्तर प्रदेश - जमीन के लिए हुआ रिश्तो का खून, भतीजे ने धारदार हथियार से वार कर चाचा को उतारा मौत के घाट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, नवंबर 06, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - जमीन के लिए हुआ रिश्तो का खून, भतीजे ने धारदार हथियार से वार कर चाचा को उतारा मौत के घाट

www.newsindia17.com
विलाप करते परिजन व इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो 
आज गुरुवार की सुबह बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र मे हुए एक जमीनी खूनी संघर्ष मे तब्दील हो गया। इस मारपीट के दौरान भतीजे ने अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए चाचा ने उपचार के दौरान अस्पताल मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव भरेरा निवासी नरेश सिंह आयु 65 वर्ष पुत्र प्रवीण सिंह आज गुरुवार की सुबह अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान उनके भतीजे नरेंद्र आयु 45 वर्ष पुत्र गिरीश कुमार ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। नरेश के भाई सतेंद्र ने पुलिस को बताया कि खेत पर मौजूद भतीजे विनीत कुमार पुत्र गिरीश कुमार ने गन्ना काटने वाले धारदार हथियार से नरेश पर हमला बोल दिया। नरेश के चेहरे व गर्दन पर कई वार किए और भाग निकला। लहूलुहान हालत में नरेश कुमार को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मृतक नरेश सिंह का बेटा सीआईएसएफ में दरोगा के पद पर तैनात है, जिसकी तैनाती दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रही है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। मृतक के भाई सत्येंद्र पाल सिंह की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस ने विनीत, नूतन पत्नी विनीत, विनीत की मां मिथिलेश, साले और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


बताया गया कि गाँव भरैरा के मुख्य मार्ग पर पांच भाइयों की करीब 50 बीघा जमीन है। इस जमीन के पास कॉलोनी भी काटी जा चुकी है। ऐसे में सड़क पर होने की वजह से जमीन की कीमत बढ़ी है। इस जमीन के बंटवारे को लेकर ही कई सालो से विवाद चल रहा है। यह मामला राजस्व कोर्ट में भी पहुंचा था। कोर्ट ने बंटवारा कर दिया था। मगर खेत की मेढ़ और जमीन सड़क के पास या दूर को लेकर विवाद खत्म नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि जमीन के उस हिस्से की कीमत अधिक है, जोकि सड़क से सटा हुआ है। पिछले हिस्से की कीमत कम है।


जून के महीने में भी चाचा-भतीजे में विवाद हुआ था। उस समय विनीत की ओर से चाचा नरेश कुमार समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है। उधर पुलिस ने झगड़े की संभावना को देखते हुए परिवार के लोगों को मुचलका पाबंद भी कर रखा है।


एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोतवाली शहर के भरेरा गांव में सुबह पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, "इसमें भतीजे ने अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला किया, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।"

conter12
अभी तक पाठक संख्या