![]() |
| परिजनो से पूछताछ करती पुलिस व इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो |
आज शुक्रवार की दोपहर बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र मे एक युवक ने अपनी ही दुकान के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में गंभीर बीमारी होने पर मानसिक तनाव का जिक्र किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गाँव मुकरपुर गदई का निवासी सोहित कुमार आयु 35 वर्ष पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह चक्कर चौराहे के पास शिव शक्ति बायोटेक के नाम से दवाओं का कारोबार करता था। सोहित आज शुक्रवार को भी रोज की तरह ही दुकान पर आया था कर्मचारियों के साथ दवा के पैकेट भी बनाये थे। सभी कर्मचारियों के जाने के बाद दोपहर लगभग 12:45 बजे सोहित ने कनपटी पर तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। सोहित कुमार ने अपनी दाईं कनपटी पर गोली मारी थी, जो दूसरी तरफ से निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सोहित का लहुलुहान शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा व सुसाइड नोट कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी सिटी डा0 कृष्ण गोपाल ने बताया कि युवक ने सुसाइड नोट में गंभीर बीमारी के चलते मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या करना लिखा है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
%20(1).jpg)
