नहटौर/जिला बिजनौर - डबाकरा हाल मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय सभा मे वक्ताओं ने साझा किये अपने अनुभव, दिया संगठन की मजबूती पर बल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 09, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - डबाकरा हाल मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय सभा मे वक्ताओं ने साझा किये अपने अनुभव, दिया संगठन की मजबूती पर बल

www.newsindia17.com

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (पंजीकृत) उत्तर प्रदेश इकाई, जनपद बिजनौर की जिला स्तरीय सभा आज रविवार को नहटौर के खंड विकास कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में फरवरी 2026 में होने वाले संगठन के जिला स्तरीय सम्मेलन के नहटौर मे ही  आयोजित करने की घोषणा की गई। ब्लॉक इकाई नहटौर ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री मास्टर जितेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित बैठक का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, जिलाध्यक्ष डा0 भानू प्रकाश वर्मा  और प्रदेश महासचिव डॉ. नरेश पाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।


सभा के मुख्य अतिथि  रहे संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेश पाल सिंह ने कहा कि संगठन अब केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के 10 राज्यों तक फैल चुका है। स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल द्वारा लगाया गया यह पौधा अब वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने बताया कि संगठन पत्रकारों के हितों के लिए कल्याण कोष के गठन, मान्यता पत्रकार समिति और विज्ञापन समिति में दो सदस्यों को नामित कराने जैसे मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहा है।


इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने अपने सम्बोधन का प्रारम्भ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नहटौर इकाई बधाई देते हुए किया। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों के लिए सदैव लड़ता रहा है। उनका कहना था कि पत्रकारों को लेखनी का प्रयोग करते समय सकारात्मक रचनात्मक और जरूरतमंद लोगों के लिए भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। बशर्ते पत्रकारों लेखनी में स्वार्थ की भावना न हो।  जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 नवंबर 2025 को मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कमिश्नर को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा तथा 21 नवंबर को विंध्याचल धाम में होने वाली प्रदेश की विशेष बैठक में जनपद से दो सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और रचनात्मक लेखनी का प्रयोग करने की अपील की, जिसमें स्वार्थ की भावना न हो। इस दौरान हल्दौर क्षेत्र के दो नए सदस्यों, मोहित कुमार एडवोकेट और अमर द्विवेदी को सदस्यता ग्रहण कराई गई।


जिला उपाध्यक्ष डॉ राहुल चौधरी, जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, ऑडिटर डॉ आलम फरीदी, जिला मंत्री गुणवंत सिंह, तहसील धामपुर के अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान, संजय शर्मा, अवनीश शर्मा, बृजेश चंद्र शर्मा, कुलवीर चौधरी, विनय कौशिक, महकार सिंह, ऋषि त्यागी, सतनाम सिंह, विजेंद्र शर्मा, नीरज भारद्वाज, मौ० आवेश आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इन सभी ने मंच के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए पत्रकार साथियो से अपनी लेखनी का उपयोग निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र व समाज कल्याण हेतु करने का आव्हान किया।


कार्यक्रम में मंचासीन रहे अतिथियों ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी नहटौर, डॉ नरेश पाल सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन, जिला अध्यक्ष डॉ भानु प्रकाश वर्मा, डॉ राहुल चौधरी, डॉक्टर आलम फरीदी, जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, रवि गांधी शर्मा, मास्टर जितेंद्र कुमार का ब्लॉक इकाई नहटौर टीम एवं वरिष्ठ पत्रकार सरदार सतनाम सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही राजा के ताजपुर के वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र शर्मा को तहसील चांदपुर का महामंत्री मनोनीत किया गया।


बैठक में डॉ धर्मेंद्र, शेर सिंह चौधरी, पवन चौधरी, डॉ हेमेंद्र सिंह, परम सिंह, परवेश दानिश, सतवेंद्र सिंह, कमल सिंह, सुनील नारायण, अरुण कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार, नरेश गौतम, अनवार अहमद, नवाबुद्दीन, अनुज चौधरी, कार्मेंद्र चौधरी, मन्नान सैफी, धर्मवीर सिंह, मुकेश कुमार, बबलू चौहान, आबिद अंसारी, पंकज शर्मा, यशपाल सिंह मनोज कुमार, वीरेश कुमार बंटी, हरदीप सिंह, अमर द्विवेदी, मोहित चौहान, वीरेंद्र चौधरी, थमन सिंह एडवोकेट आदि की मौजूदगी रही।

counter
अभी तक पाठक संख्या