रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Rajasthan को दी बड़ी सौगात, इस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 29, 2025

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Rajasthan को दी बड़ी सौगात, इस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार ने अब प्रदेश को नई स्पेशल रेलसेवा की सौगात दी है। रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जैसलमेर रेलवे स्टेशन से जैसलमेर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर ये सौगात दी है।

अगले महीने की पहली तारीख से जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैसलमेर से रवाना हुई नई ट्रेन का नाम स्वर्णनगरी एक्सप्रेस करने का ऐलान किया है। ये रेल जैसलमेर से चलकर वाया राजधानी जयपुर होते हुए शकूरबस्ती दिल्ली के बीच चलेगी।

जैसलमेर स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह, बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें