Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने वाहनों की चैकिंग को लेकर केन्द्र सरकार से कर डाली है ये मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, नवंबर 05, 2025

Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने वाहनों की चैकिंग को लेकर केन्द्र सरकार से कर डाली है ये मांग

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वाहनों की चैकिंग हेतु केन्द्र सरकार से विशिष्ट एसओपी बनाने की मांग की है। इस संबंध में वह केन्द्र सरकार को पत्र भी लिख चुके हैं। वहीं इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठा चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि लोक सभा के मानसून सत्र में मैंने नियम 377 के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गो पर परिवहन विभाग के उड़न दस्तों द्वारा चैकिंग के नाम पर अचानक वाहनों को रुकवाने से हो रहे हादसों से जुड़ा मुद्दा लोक सभा में उठाया था।

आरएलपी सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि सड़कों पर जिस तरह आरटीओ के उड़न दस्ते वाहन चालकों को, खास तौर पर ट्रकों को चैकिंग के नाम पर परेशान करते हैं वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। यह उड़न दस्ते जहां मर्जी हो वहां वाहनों को रोक देते हैं और आकस्मिक रूप से किसी भी वाहन को रुकवाने पर दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है और सैकड़ों दुर्घटनाएं हो भी चुकी है, चूंकि रोड़ सेफ्टी के अनुसार किसी भी वाहन को आकस्मिक रोकना दुर्घटना को निमंत्रण देना है।

बेनीवाल ने कहा कि हमारे राजस्थान में परिवहन विभाग के 50 से अधिक गार्डों / अधिकारियों की मृत्यु भी ऐसे अचानक वाहनों को रुकवाने से हुई है। इसलिए वाहनों की चैकिंग हेतु विशिष्ट एसओपी बनाने की मांग मैंने की थी।

केन्द्र सरकार की ओर से आया ये जवाब
विगत दिनों भारत सरकार के सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुझे पत्र भेजकर बताया कि भारत सरकार ने इस संदर्भ में राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें