Weather Update: आईएमडी ने जारी कर दी है चेतावनी, देश के इन राज्यों में 1 दिसंबर तक है भारी बारिश का अलर्ट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, नवंबर 28, 2025

Weather Update: आईएमडी ने जारी कर दी है चेतावनी, देश के इन राज्यों में 1 दिसंबर तक है भारी बारिश का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सेन्यार के प्रभाव से देश के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव आने के संकेत मिले हैं। इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, आईएमडी की ओर से चक्रवाती तूफान सेन्यार के प्रभाव से आगामी 48 घंटे में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तमिलनाडु, केरल, माहे और रायलसीमा में जोरदार बारिश हो सकती है।

इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा चलने की भी अलर्ट आईएमडी की ओर से जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान सेन्यार का प्रभाव दिख सकता है। ये दक्षिण-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुसार, आगामी 48 घंटे में ये तूफान अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तमिलनाडु, केरल, माहे और रायलसीमा प्रभाव डाल सकता है। आईएमडी ने इसके प्रभाव से भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है

आईएमडी के मुताबिक, मलक्का स्ट्रेट और उससे सटे नॉर्थईस्ट इंडोनेशिया के ऊपर साइक्लोनिक तूफान सेन्यार कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है। वहीं एक और डीप डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका के तट पर होने से 30 नवंबर तक तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज 1 दिसंबर के दौरान कोस्टल आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें