मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - करोड़ो की बीमा राशि के लिए पुत्र की हत्या, 2.1 करोड़ के लिए पिता ने दी अपने बेटे की सुपारी, बोला सौतेली माँ के साथ बढ़ रही थी बेटे की नजदीकियां - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 06, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - करोड़ो की बीमा राशि के लिए पुत्र की हत्या, 2.1 करोड़ के लिए पिता ने दी अपने बेटे की सुपारी, बोला सौतेली माँ के साथ बढ़ रही थी बेटे की नजदीकियां

www.newsindia17.com
 मृतक अनिकेत की फाइल फोटो                                      पुलिस हिरासत मे आरोपी                                                                           
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक कलियुगी पिता द्वारा सौतेली माँ के साथ बढ़ती नजदीकियो व 2 करोड़ से अधिक रूपये की बीमा राशि के लालच के चलते अपने सगे पुत्र की हत्या करवा देने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए इस हत्याकांड के मास्टर माइंड पिता समेत भाड़े के 3 हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है।

पाठको को बताना उचित होगा कि गत 16 नवम्बर को कुंदरकी थाना क्षेत्र मे एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। शुरुआती जाँच मे पुलिस इस घटना को एक सड़क दुर्घटना मान रही थी मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हुए खुलासे के बाद मामले का रूख हत्या की ओर मुड़ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे बताया गया था कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना मे नही बल्कि सिर पर किसी भारी चीज के प्रहार के कारण हुई है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी थी। इस दौरान मृतक की शिनाख्त अनिकेत शर्मा आयु 30 वर्ष पुत्र बाबूराम शर्मा आयु 50 वर्ष, निवासी दुर्गा कॉलोनी, बहजोई के रूप मे हुई थी।

पुलिस के अनुसार इसके बाद भी मृतक के  पिता हत्या किये जाने की आशंका को नकारते रहे और इस घटना को एक सड़क दुर्घटना बताते रहे। बाबूराम शर्मा की इन हरकतो पर पुलिस को शक हुआ और जांच का दायरा बढ़ा दिया। पुलिस को पता लगा कि मृतक अनिकेत शर्मा का 2 करोड़ 10 लाख का दुर्घटना बीमा था और इस बारे में बाबूराम ने कुछ नही बताया था। पुलिस ने बाबूराम को हिरासत मे ले लिया और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे बाबूराम टूट गया और सच उगल दिया।

बाबूराम ने बताया कि पहली पत्नी (बबीता) की मौत के बाद उसने बबली नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। इसके बाद वह एक मामले मे जेल चला गया था। जेल से वापस आने पर उसने देखा कि बबली और उसके बेटे अनिकेत के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, जो उसे नागवार गुज़री। इसी के चलते उसने अपने सगे बेटे अनिकेत की हत्या का षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया था। उसने अपने वकील दोस्त आदेश कुमार, निवासी रतनपुर, थाना क्षेत्र नौगावां सादात, जिला अमरोहा से संपर्क किया। आदेश कुमार ने बाबूराम को सलाह दी कि हत्या से पहले वह अनिकेत का बीमा करवा ले, जिससे "डबल फायदा" होगा। इसी योजना के तहत  2 जनवरी 2024 को वकील आदेश ने HDFC बैंक में अनिकेत का खाता खुलवाया और टाटा कंपनी से 2.10 करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल बीमा करवा दिया। बाबूराम को वकील ने सिर्फ 25 लाख रुपये के क्लेम की बात बताई थी। बीमा कराने के बाद बाबूराम ने अपने पुत्र की हत्या के लिए वकील आदेश के माध्यम से साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी असलम उर्फ सुल्तान, निवासी रामपुर को दी।

योजना के तहत बाबूराम काम दिलाने के बहाने अनिकेत को संभल से मुरादाबाद लाया। यहाँ असलम उर्फ सुल्तान ने अपने दो साथियों तहब्बुर मैवाती और साजिद के साथ मिलकर अनिकेत के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या को सड़क हादसे का रूप देने के लिए शव को कुंदरकी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया।

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि मुख्य आरोपी पिता बाबूराम शर्मा और तीनों भाड़े के हत्यारेअसलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मैवाती, और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का मास्टरमाइंड वकील आदेश कुमार और उसका एक साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या