नगीना/जिला बिजनौर - स्कूल से लौट रही दो छात्राओ की सड़क हादसे मे मौत, भाई गंभीर घायल, परिजनो ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 06, 2025

नगीना/जिला बिजनौर - स्कूल से लौट रही दो छात्राओ की सड़क हादसे मे मौत, भाई गंभीर घायल, परिजनो ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

www.newsindia17.com

आज शनिवार की दोपहर नगीना देहात थाना क्षेत्र मे हुई सड़क दुर्घटना मे स्कूल से घर जा रही दो सगी बहनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उनका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणो व परिजनो ने छात्राओं के शव नगीना बूंदकी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ नगीना डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव झिलमिला निवासी जॉनी कुमार की दो पुत्रियां पलक व वंशिका एमएस एजुकेशन इंटर कॉलेज लाडपुर चांदला मे कक्षा 7 व 6 की छात्रा थी। आज शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने दोनों पुत्रियों के साथ ही जॉनी कुमार का 7 वर्षीय हर्ष भी बाइक द्वारा घर जा रहे थे। इसी दौरान द्वारिकेश शुगर मिल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों छात्राओं को कुचल दिया। इस भीषण हादसे मे दोनो छात्राओ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनका 7 वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।


इस घटना पर आक्रोशित छात्राओ के परिजनो व ग्रामीणो ने शवो को नगीना - बुंदकी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। छात्राओ के परिजनो व ग्रामीणो ने डम्पर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू दिया। सड़क हादसे और जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही सीओ नगीना डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणो व परिजनो को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे और सड़क से हटने से इनकार कर दिया।


समाचार मिलने तक परिजनों का आंदोलन जारी था और वे आरोपी ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी हंगामा कर रहे परिजनो व ग्रामीणो को समझाने का प्रयास करते हुए दोषी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दे रहा थे।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या