नहटौर/जिला बिजनौर - लापता छात्रा का सुराग न मिलने पर फूटा आक्रोश, ढाई माह से गायब मुस्कान की बरामदगी को लेकर परिजनो ने थाने पर किया प्रदर्शन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 09, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - लापता छात्रा का सुराग न मिलने पर फूटा आक्रोश, ढाई माह से गायब मुस्कान की बरामदगी को लेकर परिजनो ने थाने पर किया प्रदर्शन

www.newsindia17.com
नहटौर नगर के मोहल्ला जोशियान पश्चिमी निवासी 15 वर्षीय छात्रा को लापता हुए ढाई माह का समय बीत चुका है मगर पुलिस अभी भी उसका कोई सुराग नही लगा सकी है। छात्रा का कुछ पता न लग पाने पर आक्रोशित परिजन व क्षेत्रवासी आज थाना नहटौर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने पुलिस से छात्रा को जल्द व सुरक्षित बरामद किये जाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी धीरज नागर ने प्र्दशनकारियो को समझाकर शांत किया और छात्रा को जल्द ही बरामद करने का आश्वासन दिया।

पाठको को बताना उचित होगा कि नगर के मोहल्ला जोशियान पश्चिमी की निवासी कक्षा 8 की छात्रा मुस्कान आयु 15 वर्ष गत 19 सितम्बर की दोपहर ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से गयी थी और इसके बाद वापस नही आई। परिजनो ने अपने स्तर से की गयी तलाश के बाद थाना नहटौर मे छात्रा की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। घटना को ढाई माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। मुस्कान के परिजन लंबे समय से बेटी का पता नहीं लगने पर बेहद परेशान हैं और लगातार पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधकर गुहार लगा रहे हैं।

आज मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ला जोशियान पश्चिमी निवासी दर्जनों महिला-पुरुष नहटौर थाने पहुंचे। उन्होंने 15 वर्षीय छात्रा की बरामदगी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण उनकी बेटी अभी तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मुस्कान को बरामद नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

थानाध्यक्ष धीरज नागर ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुस्कान को ढूंढने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा, तकनीकी सहायता लेते हुए उससे जुड़े फोन नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी निकलवाई गई है, ताकि कोई अहम जानकारी मिल सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द छात्रा को ढूंढ निकालने की हर संभव कोशिश कर रही है और इस दिशा में सघनता से काम जारी है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या