नहटौर/जिला बिजनौर - गले मे टॉफ़ी फंसने पर ढाई वर्षीय मासूम की मौत, परिजनो पर टूटा दुखो का पहाड़ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 06, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - गले मे टॉफ़ी फंसने पर ढाई वर्षीय मासूम की मौत, परिजनो पर टूटा दुखो का पहाड़

www.newsindia17.com

नहटौर थाना क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टॉफी खाते समय वह उसके गले में फंस गई, जिसके चलते उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद का ढाई वर्षीय पुत्र सैफे टॉफी खा रहा था। इसी दौरान टॉफी अचानक उसके गले में फंस गई। गले में टॉफी फंसने के कारण सैफे को तत्काल सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी। परिजनों ने बच्चे की बिगड़ती हालत देखकर बिना देर किए उसे तुरंत सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चा अस्पताल लाए जाने से पहले ही दम तोड़ चुका था। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि टॉफी सांस की नली  में फंसने के कारण यह दुखद हादसा हुआ है, जिसे मेडिकल भाषा में चोकिंग कहा जाता है।


मृतक बच्चे के पिता शमशाद अहमद गांवों में फेरी लगाकर दाल बेचने का काम करते हैं। वह कुछ समय पहले ही गोहावार से आकर चक गोवर्धन में बस गए थे। इस अचानक हुई दुर्घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है, और गांव में भी हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या