दढ़ियाल/जिला रामपुर - एआरटीओ चेकिंग से मची अफरा-तफरी मे खनन सामग्री लदे डंपर ने टैक्सी को रौंदा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 07, 2025

दढ़ियाल/जिला रामपुर - एआरटीओ चेकिंग से मची अफरा-तफरी मे खनन सामग्री लदे डंपर ने टैक्सी को रौंदा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस, ऊपर इनसेट मे मृतक शाहनूर व असद तथा नीचे घायल मुस्तकीम 

जिला रामपुर के दढ़ियाल क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा खनन वाहनों की चेकिंग के दौरान अफरा तफरी मच गयी और चालक  खनन सामग्री से लदे डंपर लेकर भागने लगे। इसी अफरा तफरी में तेज रफ्तार खनन सामग्री लदा एक बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक टैक्सी से जा टकराया। इस हृदय विदारक दुर्घटना में टैक्सी चालक सहित दो युवकों की मौके पर और अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।


उक्त हादसा उस वक्त हुआ जब एआरटीओ की चेकिंग टीम द्वारा रोके जाने से बचने के लिए खनन सामग्री लदे डंपर के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। इसी आपाधापी में डंपर बेकाबू हो गया और उसने सामने से आ रही टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी सवार असद आयु 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शाहनूर आयु 24 वर्ष ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे मे मुस्तकीम नामक एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार जारी है। तीनो युवक दढ़ियाल के मौहल्ला टांडा के निवासी थे। मोहल्ले के दो युवकों की मौत से पूरे टंडोला में कोहराम मचा हुआ है। दोनों ही परिवारों में चीख-पुकार मची है। शाहनूर अपने चार भाइयों में से एक था और वह केरल में बाल काटने का काम करता था। उसका बड़ा भाई सऊदी अरब में इसी पेशे से जुड़ा है। असद अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता और भाई भी सऊदी अरब में ड्राइवर हैं।


इस भीषण हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने प्रशासनिक कार्रवाई और चेकिंग के तरीके पर गंभीर सवाल उठाए हैं। "परिजनों और मोहल्लेवासियों का कहना है कि एआरटीओ की चेकिंग शुरू होते ही चालक तेज रफ्तार में खनन से लदे वाहनों को दौड़ाने लगते हैं। एआरटीओ के पीछा किए जाने से हालात और बिगड़ गए, जिसका खामियाजा दो परिवारों को भुगतना पड़ा। उन्होंने हादसे के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार बताया।"


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों ने खनन वाहन चालक के साथ-साथ चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई की भी जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की सुरक्षा व्यवस्था और क्रियान्वयन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या