बरेली/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया मुकेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, शादीशुदा नगमा ने अपने पति के साथ मिलकर रची थी प्रेमी की हत्या की साजिश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 09, 2025

बरेली/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया मुकेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, शादीशुदा नगमा ने अपने पति के साथ मिलकर रची थी प्रेमी की हत्या की साजिश

www.newsindia17.com
पुलिस हिरासत मे आरोपी नगमा व उसका पति शानू व मृतक मुकेश की फाइल फोटो 

जिला बरेली के सेंथल इलाके में हुए मुकेश हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में मृतक की प्रेमिका नगमा और उसके पति शानू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति ने मिलकर की थी। मुकेश नगमा को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और उसके शादीशुदा जीवन मे बाधा डाल रहा था।


एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि कस्बा सेंथल के मोहल्ला चौधरी निवासी मुकेश आयु 25 वर्ष का शव बीते शुक्रवार श्मशान भूमि के पास एक गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। मुकेश 5 दिसंबर को सेंथल मेले में शामिल होने गया था और इसके बाद से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मुकेश की मौत का कारण गला दबाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जाँच का दायरा बढ़ा दिया था। इस मामले मे मृतक के बड़े भाई ने मुकेश की प्रेमिका नगमा और उसके परिवार के छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने शक के आधार पर नगमा और उसके पति शानू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की थी। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे पति -पत्नी टूट गए और मुकेश के कत्ल के पीछे छिपी अवैध सम्बन्धो की एक नई कहानी सामने आयी।


पुलिस पूछताछ के दौरान नगमा ने बताया कि शादी के पहले से ही उसके मुकेश के साथ सम्बन्ध थे। नगमा ने बताया कि उसने मुकेश के परिजनो से 01 लाख रूपये की मांग की थी वरना बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। नगमा ने बताया कि पैसा मिल जाने पर मुकेश की जान बच सकती थी। नगमा ने बताया कि वह पहले भी एक अन्य युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। इस मामले मे उसने ढाई लाख रुपए लेने के बाद कोर्ट में बयान बदल दिया था।


आरोपी शानू अली ने बताया कि गत 4 दिसंबर को मैंने अपनी पत्नी को मुकेश से बात करते हुए सुन लिया था। नगमा मुकेश से कह रही थी कि रात में मेरा पति मेला देखने जाएगा, तब तुम आ जाना, हम दोनों ऐश करेंगे। रात को मेले मे भी उसे मुकेश था और दोनों के बीच विवाद हुआ था। मुकेश ने शानू से कहा था कि मैं तेरी बीबी को भगा ले जाऊंगा। इसके बाद शानू सर्कस देखने लगा और मुकेश वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद घर पहुंचे शानू ने मुकेश और नगमा दोनों को एक ही बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। शानू के अनुसार उसने मुकेश को पकड़ना चाहा मगर नगमा के बीच मे आने के कारण वह मौके से भाग निकला था। शानू के बताया कि मुकेश के जान के बाद नगमा और मेरे बीच विवाद हुआ। इस दौरान उसने नगमा को छोड़ देने की भी धमकी दी। इसके बाद नगमा भी मुकेश की हत्या करने के लिए मान गई। नगमा ने कहा तुम मेरे पति हो, मेरा तुमसे निकाह हुआ है। जबकि मुकेश हिंदू है, इसे मार देते हैं और दोनो ने मुकेश की हत्या को योजना बना डाली।


योजना के अनुसार गत 5 दिसंबर की रात नगमा ने मुकेश को मिलने के लिए बुलाया। वह मुकेश को गांव से बाहर जंगल में ले गई, जहां शानू पहले से मौजूद था। वहां पहुंचते ही शानू और नगमा ने मुकेश को जमीन पर गिरा दिया। शानू ने उसके सीने पर घुटने से दो बार वार किया, जिससे पसलियों के टूटने की आवाज तक आई। कुछ देर बाद मुकेश बेहोश हो गया। इसके बाद शानू ने मुकेश को मुंह के बल पलटकर उसकी गर्दन और सिर पर एक पैर, और पीठ पर दूसरा पैर रख दिया। नगमा ने मुकेश के दोनों पैर पकड़ लिए। कुछ ही मिनटों में मुकेश की छटपटाहट बंद हो गई और दोनों को यकीन हो गया कि मुकेश की मौत हो चुकी है। इसके बाद वे शव को वहीं फेंककर घर चले गए। घर जाकर दोनों सो गए। अगली सुबह दोनों ने भागने की योजना बनाई। दोनों महाराजगंज की ओर निकल गए। रास्ते में उन्होंने मुकेश का मोबाइल को तोड़कर नदी में फेंक दिया।


पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने बताया कि मुकेश का एक मोबाइल नदी में फेंक दिया गया था, जिसकी तलाश पुलिस अभी भी कर रही है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या