बंद पड़ी सरकारी सीमेंट इकाईयों को लेकर Beniwal ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस दिशा में सरकार को... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 16, 2025

बंद पड़ी सरकारी सीमेंट इकाईयों को लेकर Beniwal ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस दिशा में सरकार को...

जयपुर।बंद पड़ी हुई सरकारी सीमेंट इकाईयों को लेकर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है।

नागौर सांसद बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा किबंद पड़ी हुई सरकारी सीमेंट इकाईयों को पुन: शुरू करने व नई सरकारी सीमेंट ईकाई शुरू करने को लेकर भारत सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है,यह जानकारी वर्तमान में चले रहे शीतकालीन सत्र में मेरे सवाल पर भारी उद्योग राज्य मंत्री जी ने सदन में दी है।

मध्यप्रदेश,हरियाणा, तेलंगाना,पंजाब,छत्तीसगढ़ व हरियाणा राज्य में वर्ष 1996 से लेकर 1998 तक 7 सरकारी सीमेंट इकाईयों को बंद कर दिया गया।

सरकार ने पुरानी तकनीक सहित जो कारण इन सीमेंट इकाईयों के बंद होने के दिए है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि सरकार इन इकाइयों को पुन: शुरू करने को लेकर इच्छुक ही नहीं है | आम जन को सस्ती सीमेंट मिल सके,इस दिशा में सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है

PC:prabhasakshi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें