लिसाड़ी गेट/जिला मेरठ - पुलिस ने किया अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर रहे हनीट्रैप' गिरोह का भंडाफोड़, 2 महिलाओ समेत 4 गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 16, 2025

लिसाड़ी गेट/जिला मेरठ - पुलिस ने किया अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर रहे हनीट्रैप' गिरोह का भंडाफोड़, 2 महिलाओ समेत 4 गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जिला मेरठ की लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लोगों से लाखों रुपये की रंगदारी वसूलने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह मे शामिल दो महिलाओं समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अश्लील वीडियो बनाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर व्यापारियों को निशाना बनाता था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले मे प्रहलाद नगर निवासी कपड़ा कारोबारी अरुण ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अमरीन नामक युवती का फोन आया था। इस युवती ने बातचीत के दौरान वीडियो कॉल कर अरुण के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद युवती ने अरुण को अकेले मिलने का झांसा देकर अपने घर बुलाया। अरुण युवती द्वारा बताये गए पते पर जा पहुंचा। वहां पहले से मौजूद रही युवती की मां, चाचा,  मौलवी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे घेर लिया।


इन सभी ने कारोबारी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बदनामी के डर से कारोबारी दहशत में आ गया। आरोपियों ने व्यापारी से तुरंत पांच लाख रुपये की मांग की।  भय से पीड़ित अरुण ने मौके पर ही 10 ग्राम की सोने की चेन और 7,500 रुपये नकद आरोपियों को सौंप दिए। इतने पर भी गिरोह का मन नहीं भरा और उन्होंने लगातार दबाव बनाकर पीड़ित से बाद में एक लाख रुपये और वसूल लिए।


आरोपियों द्वारा फिर से 50 हजार रुपये की मांग और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लिसाड़ी गेट पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने विकासपुरी बिजली घर के पास जाल बिछाकर गिरोह के चार सदस्यों अतीक, आफताब, शमीना और अमरीन को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पीड़ित से वसूली गई राशि में से 35 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, और घटना में इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि यह आरोपी एक संगठित तरीके से लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भंडाफोड़ से क्षेत्र में ऐसे अपराध करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।

counter
अभी तक पाठक संख्या