जिला बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ कालागढ़ मे दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ अपनी बहन की ससुराल आयी युवती को उसके ही जीजा के ममेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया और बेसुध हालत में एक खंडहरनुमा मकान में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सीमा से सटे कालागढ़ में अपने जीजा के घर रहने गई थी। परिजनो को कोई अंदाजा नही था कि वे जिस रिश्तेदारी अपनी बेटी को सुरक्षित समझ रहे थे, वहीं उसके साथ इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी।
पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसके भांजे के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त होने पर किसी उसकी तबियत खराब हो गयी थी। आरोप है कि युवती की तबियत खराब होने पर मौके पर मौजूद रहे जीजा के ममेरे भाई प्रिंस, निवासी नूरपुर ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इतना ही नही प्रिंस युवती को बहला फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया। इंजेक्शन का प्रभाव बढ़ने पर युवती पर बेहोशी हावी होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और खंडहरनुमा इमारत मे छोड़कर फरार हो गया।
दूसरी ओर काफी देर बाद भी युवती के वापस ने आने पर परिजनो को उसकी चिंता हुई और तलाश मे जुट गए। इसी तलाश के दौरान खंडहरनुमा इमारत मे पहुंचे परिजनो को युवती बदहवास हालत मे पड़ी मिली। होश आने पर युवती ने आपबीती परिजनो को कह सुनाई।
परिजनो ने तुरंत ही घटना की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी फरार है, उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.png)
