
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं क्षेत्र में आज सुबह मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनके सिर में चोट लगी है। 6 पुलिसवालों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा है। बवाल कर रही भीड़ के हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। खबरों के अनुसार, जयपुर के चौमूं कस्बे के बस स्टैड के पास सुबह 3 बजे विवाद शुरू हुआ। मौके पर चार से ज्यादा थानों के पुलिसकर्मी और आरएसी की कंपनी तैनात है।
इस कारण बढ़ा विवाद
खबरों के अनुसार, विवाद मस्जिद के पास सड़क किनारे लगे पत्थरों को हटाने को लेकर हुआ। गुरुवार शाम को पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता में समुदाय विशेष ने स्वयं पत्थर हटाने पर सहमति जताई थी। हालांकि पत्थर हटाने के बाद लोगों ने प्रशासन की सहमति के बिना लोहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्री का काम प्रारंभ कर दिया। जब प्रशासन ने ऐसा करने से रोका तो कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा सहित आसपास के कई पुलिस थानों से अतिरिक्त बल मौके पहुंचे
हालात बिगड़ते देख जयपुर के चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा सहित आसपास के कई पुलिस थानों से अतिरिक्त बल मौके पहुंच गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओरसे हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में 80 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया है।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें