![]() |
| मृतक विशाल की फाइल फोटो |
जिला बरेली के भुता थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव फैजनगर निवासी विशाल के रूप में हुई। बताया गया कि युवक पिछले 10 दिनों से घर से लापता था, जिसका शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि विशाल की पत्नी मुस्कान करीब डेढ़ महीने पहले किसी बात से नाराज होकर अपने मायके सितारगंज (उत्तराखंड) चली गई थी। विशाल अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पहले भी दो बार ससुराल गया था, लेकिन वह वापस नहीं आई। करीब 10 दिन पहले विशाल एक बार फिर पत्नी को बुलाने ससुराल गया था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। आज शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर स्थित अमृत सरोवर की ओर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब किनारे विशाल का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुँचे।पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।
मृतक के पिता रिंकू ने बताया कि विशाल और मुस्कान की पांच माह की एक छोटी बच्ची भी है। पत्नी के बार-बार बुलाने पर भी वापस न आने के कारण विशाल मानसिक रूप से काफी परेशान था। पिता का आरोप है कि इसी तनाव के चलते उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस के शुरुआती निरीक्षण में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
प्रभारी निरीक्षक भुता रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

