
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारतीय सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी। इस बात का खुलासा राजस्थान के श्रीगंगानगर से पकड़े गए जासूस प्रकाश सिंह उर्फ बादल ने किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बादल सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीयों के मोबाइल नंबर आईएसआई को भेजता था।
इन नंबरों के आधार पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारतीय नंबरों से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट तैयार किए। चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट के माध्यम से पाकिस्तानी महिलाएं भारतीय जवानों से संपर्क कर बातचीत करती थी।
इस दौरान पाक महिलाएं भारतीय जवानों से बॉर्डर और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारियां हासिल करती थी। कई भारतीय जवान इस जाल में फंस चुके हैं। बादल इंटरनेशनल नंबरों के माध्यम से लगातार आईएसआई से संपर्क में था। बताया जा है कि बादल यूके के तीन नंबर और भारत के एक नंबर से सक्रिय था।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें