Congress: दिग्विजय सिंह के आरएसएस और भाजपा वाले बयान से मचा घमासान, समर्थन में आए थरूर और खुर्शीद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 29, 2025

Congress: दिग्विजय सिंह के आरएसएस और भाजपा वाले बयान से मचा घमासान, समर्थन में आए थरूर और खुर्शीद

इंटरनेट डेस्क। आरएसएस की संगठनात्मक मजबूती का हवाला देकर कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात कहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने सियासी हलकों में बहस तेज कर दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दिग्विजय सिंह के विचारों का समर्थन किया है, वहीं भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी की आंतरिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं।

क्या कह रहे कांग्रेस के नेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के भीतर भी इस बयान को लेकर अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे है। हालांकि पार्टी नेताओं ने एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की। दरअसल, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से ठीक पहले दिग्विजय सिंह ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने आरएसएस-बीजेपी की संगठनात्मक ताकत का जिक्र करते हुए कहा था कि कैसे एक जमीनी कार्यकर्ता अपने नेताओं के चरणों में बैठकर सीखता है और आगे चलकर मुख्यमंत्री तथा फिर प्रधानमंत्री बनता है। इसी संदर्भ में उन्होंने कांग्रेस संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था और कहा था कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने की लड़ाई में यह बेहद जरूरी है।

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
इस ट्वीट के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आलोचनाओं के बीच रविवार को दिग्विजय सिंह ने अपने बयान का बचाव करते हुए साफ किया कि उन्होंने केवल आरएसएस के संगठनात्मक ढांचे की बात की है, न कि उसकी विचारधारा की। उन्होंने कहा, “मैंने जो कहना था, वह कह दिया है। मैं आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करता हूं, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि उनका संगठन मजबूत है। दिग्विजय ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और उनके बयान को लेकर पार्टी में फूट डालने की भाजपा की कोशिशें नाकाम होंगी।

pc-ndtv india