Constitution Day: एक मंच पर नजर आए पीएम मोदी और राहुल गांधी, प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से कही ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 01, 2025

Constitution Day: एक मंच पर नजर आए पीएम मोदी और राहुल गांधी, प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की एकता की झलक नजर आई। इस दौरान एक ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई शीर्ष नेता नजर आए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उस सभापति हरिवंश राय और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू एक मंच पर मौजूद रहे।

वहीं संविधान दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने संविधान के प्रति श्रद्धा को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा कि यह हमारे संविधान की ताकत है जिसने मुझ जैसे व्यक्ति को, जो एक साधारण और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आता है, 24 साल से ज्यादा समय तक लगातार सरकार का मुखिया बना दिया। संविधान दिवस के मौके पर देश के कई दिग्गज राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें