मोदी सरकार की जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है: Rahul Gandhi - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 04, 2025

मोदी सरकार की जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है: Rahul Gandhi

इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बाद फिर से देश में जाति जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स के माध्यम से कहा कि संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा - उनका जवाब चौंकाने वाला है। न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा और न ही जनता से संवाद। दूसरे राज्यों की सफल जाति जनगणनाओं की रणनीति से सीखने की कोई इच्छा भी नहीं। मोदी सरकार की यह जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है।

आपको बात दें कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लम्बे समय से देश में जाति जनगणना करवाने की मांगे उठाते रहे हैँ। केन्द्र सरकार की ओर से भी जाति जनगणना करवाने का ऐलान किया जा चुका है।

PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें