अमरोहा/उत्तर प्रदेश -स्कूल में हुए 'बुर्का डांस' पर बवाल: माफी के बाद भी थम नहीं रहा विवाद, मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 02, 2026

अमरोहा/उत्तर प्रदेश -स्कूल में हुए 'बुर्का डांस' पर बवाल: माफी के बाद भी थम नहीं रहा विवाद, मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त

www.newsindia17.com

अमरोहा  नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में आयोजित विंटर कार्निवल फेस्टिवल में 'बुर्के में डांस' का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों द्वारा माफी मांगे जाने और स्कूल प्रशासन की सफाई के बावजूद मुस्लिम समाज में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। अब इस प्रकरण से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है, जिसने आग में घी डालने का काम किया है।


यह पूरा मामला सोमवार को नगर के एक स्कूल में हुए विंटर कार्निवल फेस्टिवल से जुड़ा है। कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ छात्रों ने "धुरंधर" फिल्म के गाने पर डांस किया। वायरल हुए पहले वीडियो में यह दिखाया गया था कि तीन लड़के बुर्का और हिजाब पहनकर आपत्तिजनक स्टेप्स कर रहे थे, जिसमें एक लड़के को बुर्के में डांस कर रहे दूसरे लड़के को गोद में उठाकर नाचते हुए भी दिखाया गया था। इन स्टेप्स पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हूटिंग की थी।


ये वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद स्कूल प्रधानाध्यापिका और संबंधित छात्रों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। उनका कहना था कि उनका इरादा किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि, मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे बुर्के की तौहीन और मजहब का मजाक उड़ाना बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और यह स्वीकार्य नहीं है। कल गुरुवार को इस मामले से जुड़ा एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस नए वीडियो में भी बुर्का पहने तीन लड़के स्कूल के मैदान में घूमते हुए डांस करते दिख रहे हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि शिक्षिकाएं उनके डांस पर तालियां बजाती हुई नजर आ रही हैं। इस दूसरे वीडियो ने मुस्लिम समुदाय के गुस्से को और भड़का दिया है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह महज छात्रों की नादानी थी या स्कूल प्रशासन की शह पर ऐसा किया गया?


इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के कई सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। शहर निवासी एडवोकेट जीशान पाशा की अगुवाई में युवकों ने एसपी कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा है। वहीं, केंद्रीय लोक निवारण समिति के पदाधिकारियों ने थाना नौगांवा सादात पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस घटना को हिजाब का उपहास बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सीओ अवधभान भदौरिया ने इस संबंध में बताया कि बुर्के में डांस से संबंधित वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या