![]() |
| एआई जनरेटेड इमेज |
जिला रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक किशोर ने दुष्कर्म किया। आरोप है पड़ोसी किशोर ने किशोरी को घर में अकेला पाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी है। पीड़िता की नानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। गत 27 दिसंबर को वह अपने काम पर गई हुई थी और उसकी 13 वर्षीय नातिन घर पर अकेली थी। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाला एक किशोर घर में घुस आया और मासूम के साथ दुष्कर्म किया। शाम को नानी के वापस आने पर पीड़िता ने रोते हुए आपबीती कह सुनाई।
हैरानी की बात यह है कि जब पीड़िता की नानी द्वारा शिकायत करने पर आरोपी किशोर के परिजनो ने माफी मांगकर मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन बाद में कानूनी कार्रवाई के डर से परिजनों ने आरोपी किशोर को कहीं बाहर भेजकर फरार कर दिया।
बिलासपुर पुलिस ने पीड़िता की नानी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2) व अन्य गंभीर धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम फरार हुए आरोपी किशोर की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
.png)
