मंडावली/जिला बिजनौर - पुलिस ने हरिद्वार से चोरी की गयी बाइक के साथ 01 को दबोचा, ई चालान एप्प से हुआ बड़ा खुलासा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 11, 2026

मंडावली/जिला बिजनौर - पुलिस ने हरिद्वार से चोरी की गयी बाइक के साथ 01 को दबोचा, ई चालान एप्प से हुआ बड़ा खुलासा

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की मंडावली थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे आरोपी को दबोचा है जो पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार से मोटरसाइकिल चोरी कर फरार था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गयी एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को मंडावली थाना पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक सोनू कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक चालक हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।


ई-चालान ऐप के माध्यम से वाहन के इंजन और चेसिस नंबर की जांच करने पर चौंकाने वाला सच सामने आया। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली निवासी जितेंद्र कुमार के नाम पर पाया गया। पुलिस द्वारा वाहन स्वामी जितेंद्र कुमार से संपर्क करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल उनके बेटे लक्ष्य की थी। लक्ष्य हरिद्वार के सिडकुल इलाके में रहता है। यह बाइक गत 10 सितंबर 2025 को उसके सिडकुल स्थित अपार्टमेंट के सामने से चोरी हो गई थी। इस संबंध में लक्ष्य ने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी।


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान जहूर हसन पुत्र अमीर हसन, निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ ही 40-40 लीटर के चार खाली दूध के डिब्बे भी जब्त किए हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए दूध बेचने वाले का भेष बनाकर वाहन का इस्तेमाल कर रहा था।


मंडावली पुलिस ने आरोपी जहूर हसन के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल अवधेश, कांस्टेबल गौरव कुमार व कांस्टेबल पंकज भार्गव शामिल रहे।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या