डिडौली/जिला अमरोहा - कोर्ट क्लर्क की पत्नी व मासूम बच्चो के सामने पीट-पीटकर हत्या, तमाशबीन बनी रही भीड़, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 12, 2026

डिडौली/जिला अमरोहा - कोर्ट क्लर्क की पत्नी व मासूम बच्चो के सामने पीट-पीटकर हत्या, तमाशबीन बनी रही भीड़, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

www.newsindia17.com
जाँच करती पुलिस, पुलिस हिरासत मे आरोपी शान, मृतक राशिद की बच्चो के साथ फाइल फोटो व अंतिम यात्रा मे जुटी भीड़ 
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ डिडौली थाना क्षेत्र के संभल चौराहे पर हुए मामूली सड़क हादसे के विवाद में दबंगों ने एक कोर्ट क्लर्क की उनकी पत्नी और मासूम बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि बीच सड़क पर 20 मिनट तक तांडव चलता रहा, लेकिन सैकड़ों की भीड़ में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा नगर के मोहल्ला नल निवासी राशिद आयु 38 वर्ष अमरोहा की जूनियर डिविजनल कोर्ट मे क्लर्क के पद पर तैनात थे। कल रविवार को छुट्टी होने पर राशिद अपनी पत्नी रुखसार, 3 मासूम बच्चो व भतीजे सलमान के साथ कार द्वारा घूमने के लिए जिला संभल के मादाबाद जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 2:30 बजे उनकी कार संभल चौराहे पर लगे जाम मे फंस गयी। इसी बीच गलत दिशा से आयी एक बाइक राशिद की कार से टकरा गयी। राशिद द्वारा विरोध किये जाने पर बाइक सवार तीनो युवक आगबबूला हो गए और गाली गलौज पर उतर आये।

इस गाली गलौज का विरोध करने पर बाइक सवारो ने फोन कर अपने अन्य साथियो को भी मौके पर बुला लिया। परिजनो के अनुसार दबंगो ने राशिद को गर्दन से पकड़कर कार से बाहर घसीटा और लात घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। मृतक राशिद के भतीजे सलमान ने बताया कि मेरी चाची और हम सभी हाथ जोड़कर दबंगो के सामने गिड़गिड़ाते रहे पैरो मे गिर गए परन्तु हमलावरो का दिल नही पसीजा। वे सभी राशिद को बेदम होने तक मारते रहे।इस पूरी वारदात के दौरान चौराहे पर सैकड़ो लोगो की भीड़ मौजूद थी मगर किसी ने भी राशिद को बचाने का प्रयास नही किया। भीड़ तमाशा देखती रही और दबंग युवक राशिद को मरणासन्न स्थिति मे छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए राशिद को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उन्हें जीवन मिरर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जीवन मिरर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही राशिद ने दम तोड़ दिया। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर शाम मृतक के भतीजे सलमान द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कलीम, शान, कासिम और नसीम निवासीगण गांव हुसैनपुर थाना क्षेत्र डिडौली समेत 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जाँच करने के उपरांत इस मामले मे  नामजद शान समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। सोमवार को सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में नामजद अभियुक्त शान को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

आज सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद राशिद का शव उनके घर पहुंचने पर क्षेत्र मे मातम पसर गया। दोपहर 1:30 बजे निकली राशिद की शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कोर्ट कर्मचारी और स्थानीय निवासी शामिल हुए। नम आँखों के साथ दोपहर 2:30 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 
web counter free
अभी तक पाठक संख्या