चन्दौसी - तहसील मुख्यालय से सटे गॉव मे लगा गन्दगी का अम्बार, बारिश के चलते सड़के बनी तालाब - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, सितंबर 02, 2018

चन्दौसी - तहसील मुख्यालय से सटे गॉव मे लगा गन्दगी का अम्बार, बारिश के चलते सड़के बनी तालाब

रिपोर्ट -  चन्दौसी/संभल से जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार।


page visitor counter

चन्दौसी, जिला संभल का एक मुख्य तहसील मुख्यालय है इसी तहसील मुख्यालय से सटा है बॅदायू रोड स्थित गॉव पथरा। इस गॉव की मुख्य सड़को से लेकर गलियो तक पानी भरा है और कीचड़ जमा है। बारिश और कीचड़ तो यहॉ के निवासी यह सोचकर झेल भी रहे है कि बरसात के मौसम के साथ ही समस्या समाप्त हो जायेगी परन्तु गॉव मे जगह जगह जमा कूड़े के अम्बार जिनसे संक्रामक रोगो के फैलने की आशंका बनी रहती है उनका क्या होगा।

न्यूज इन्डिया के जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार, संभल ने इस गॉव का जायजा लिया आप वीडीयो मे स्वयं देख सकते है कि गॉव की सड़को की क्या हालत है और कूड़े के ढेर किस तरह से मुॅह चिढा रहे है। ग्रामीणो के अनुसार यह पानी पिछले 15 दिनो से सड़को पर बह रहा है जिसकी वजह से बीमारियॉ पनप रही है। ग्रामीणो ने बताया की उन्होने इस बारे मे शिकायत भी की थी पर कोई सुनवाई नही हूई और न ही कोई कार्य कराया गया। ग्रामीणो ने बताया कि नालियॉ बन्द होने की वजह से पानी सड़को पर आ रहा है और कीचड़ हो जाने पर उनके बच्चे व बाईको से गुजरने वाले लोग भी दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि पिछले 15 दिनो से गॉव मे कोई सफाई कर्मी नही आया है।

ग्रामीणो मे इस समस्या को लेकर भारी आक्रोश पनप रहा है और कभी भी जनसमूह सड़को पर उतर सकता है।