संभल - चन्दौसी के बाजारो पर दिखा भारत बन्द का व्यापक असर, नही खुली दुकाने व प्रतिष्ठान, बढती महंगाई से पनप रहा आमजन मे रोष - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 10, 2018

संभल - चन्दौसी के बाजारो पर दिखा भारत बन्द का व्यापक असर, नही खुली दुकाने व प्रतिष्ठान, बढती महंगाई से पनप रहा आमजन मे रोष

रिपोर्ट - चन्दौसी/सम्भल से जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार।


page visitor counter
 आज जिला सम्भल के चन्दौसी नगर मे भारत बन्द का व्यापक असर देखने को मिला। विपक्षी दलो ने आज बढती महंगाई को लेकर भारत बन्द का ऐलान किया था। चन्दौसी नगर जिला सम्भल का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र है। चन्दौसी के बाजारो मे दुकानो व प्रतिष्ठानो का बन्द होना इस बात का प्रतीक है कि अब वाकई आम आदमी बढती महंगाई की मार झेल पाने मे सक्षम नही है। पैट्रोल, डीजल व एलपीजी गैस सिलेन्डर के दामो मे हो रही लगातार बढोत्तरी के कारण आम आदमी आक्रोश मे देखा गया।
आज नगर के समस्त बाजार बन्द रहे। नगर का मुख्य चौराहा फव्वारा चौक, बड़ा बाजार, ब्रहम बाजार, सर्राफा बाजार समेत तमाम बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर ताले लटके नजर आये। नगर मे केेवल दवाईयो की दुकाने एवं गली मौहल्ले की छोटी दुकाने ही खुली नजर आयी। आज सुबह ही नगर के मुख्य चौक फव्वारा चौक पर कॉग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ने वाली विमलेश कुमारी व सुधीर कुमार अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुॅचे तथा व्यापारियो से बढती महंगाई के विरोध मे व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकाने बन्द करने का आग्रह किया।
न्यूज इन्डिया 17 के जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने नगर के मुख्य बाजारो मे भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। बाजार पूरी तरह बन्द मिले केवल कुछ छोटी दुकाने ही खुली थी। जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने कुछ लोगो से बात कर बढती हुई महंगाई के कारण उनके सामने आ रही समस्याओ के बारे मे भी जानकारी ली। पाठकगण वीडीयो मे देख सकते है कि भारत बन्द का चन्दौसी के बाजारो पर क्या असर रहा तथा आम आदमी ने किस प्रकार बढती महंगाई के कारण अपने जीवन पर पड़ने वाले असर को या बयॉ किया।
यह कहना उचित ही होगा कि जिला सम्भल की चन्दौसी तहसील मुख्यालय पर इस भारत बन्द का असर पूरी तरह रहा और व्यापारियो ने सरकार को बढती महंगाई पर समय रहते अंकुश लगाने हेतु बाजार बन्द कर अल्टीमेटम दे दिया है।