नहटौर - नगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण का छठी पर्व, प्रसाद के रूप मे वितरित किये गये कढी चावल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, सितंबर 11, 2018

नहटौर - नगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण का छठी पर्व, प्रसाद के रूप मे वितरित किये गये कढी चावल

रिपोर्ट -   नहटौर/बिजनौर से न्यूज इन्डिया 17, सह सम्पादक रवि गॉधी शर्मा।

page visitor counter

कुछ दिनो पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर मे पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के बाद परम्परागत रामडोल शोभा यात्रा का भी भव्य आयोजन किया गया था। अब नगर मे मनाया जा रहा है मथुरा मे जन्मे जगत के पालनहार श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव।

श्रीकृष्ण छठी के अवसर पर नगर के विभिन्न मन्दिरो मे पूजा अर्चना की गयी एवं प्रसाद के रूप मे कढी चावल का वितरित किया गया। इसी क्रम मे नगर के मौहल्ला होलियान स्थित चामुन्डा मन्दिर पर सोमवार की दोपहर पूजा अर्चना कर नगर के विख्यात चिकित्सक डा0 शशॉक गौतम ने सर्वप्रथम कन्याओं को प्रसाद दिया एवं उसके उपरान्त स्वजनो सहित राहगीरो को भी प्रसाद वितरित किया गया। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। 

इस अवसर पर नहटौर व्यापार मन्डल के महासचिव कपिल शर्मा, शौर्य मेडिकल स्टोर के संचालक राहुल चौधरी, पिन्टू चन्द्रा एवं बिटटू शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी ने श्रीकृष्ण छठी के अवसर पर कढी चावल रूपी प्रसाद को ग्रहण किया एवं राहगीरो को भी वितरित किया।