नूरपुर - 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उसके पुत्र पर बरपाया कुदरत का कहर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, सितंबर 11, 2018

नूरपुर - 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उसके पुत्र पर बरपाया कुदरत का कहर

रिपोर्ट -  नूरपुर/बिजनौर से संवाददाता नितिन मोहन शर्मा।
page visitor counter
नगर के वार्ड संख्या 19, मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उसके 50 वर्षीय अधेड़ पुत्र पर कुदरत का कहर टुट पड़ा। पिछले दिनो हुई लगातार बरसात के कारण बुजुर्ग महिला जिसका नाम लीलावती है का मकान गिर गया। महिला के अधेड़ पुत्र ने मौहल्ले वासियो की सहायता से महिला को मलवे से बाहर निकाला।


मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी 110 वर्षीय लीलावती का पुत्र जिसकी आयु 50 वर्ष है मेहनत मजदूरी कर अपनी मॉ का पालन कर रहा है। राजपाल जोशी की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। अपनी आधी से अधिक आयु व्यतीत हो जाने पर भी राजपाल ने विवाह नही किया है। कच्चा मकान बरसात के चलते धराशायी हो जाने पर राजपाल का रो रोकर बुरा हाल है उसको यही चिन्ता सता रही है कि वह अपनी बुजुर्ग मॉ को लेकर कहॉ जाये। राजपाल के अनुसार उनका और कोई सम्बन्धी भी नही है। राजपाल के अनुसार उसके पास इतना पैसा भी नही है कि अपने मकान की मरम्मत करा सके।

नगर पालिका सभासद संजीव जोशी मौके पर पहुॅचे और राजपाल को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उसके मकान की मरम्मत करा दी जायेगी। सभासद संजीव जोशी की सूचना पर क्षेत्र के लेखपाल नरेन्द्र कुमार ने भी मौके पर पहुॅच कर धराशायी हो चुके मकान का निरीक्षण किया।

अब देखना यह है कि प्रशासनिक स्तर पर केवल आश्वासन ही मिलते है या वाकई कुदरत के कहर की मार झेल रहे राजपाल व लीलावती के ऑसू पोंछने के लिये प्रशासनिक सहायता मिलती है जिससे उनके सिर पर फिर से छत का साया सके।